कॉपीराइट बौद्धिक संपदा का एक स्वरूप है जो एक मूल कृति के लेखक को काम के सापेक्ष में एक निश्चित समय अवधि के लिए प्रकाशन, वितरण आदि कॉपीराइट सहित अनन्य अधिकार देता है। कॉपीराइट को अम्ब्रेला टर्म के अंतर्गत ट्रेड नेम सहित बौद्धिक संपदा के रूप में वर्णित किया जाता है.
या
कॉपीराइट रचनाकार के कार्य के उपयोग को अधिकृत करने वाले कानून को संदर्भित करता है जैसे लेखक, कलाकार एवं कई अन्य। इसमें प्रतिलिपि, वितरण, सुधार एवं साहित्यिक एवं अन्य प्रकार के काम समाविष्ट हैं। जब तक किसी अनुबंध में, लेखक या रचनाकार/निर्माता किसी भी काम का कॉपीराइट रखता है।.
- किसी भी काम के कॉपीराइट के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह एक मूल विचार या साहित्य का उपयोग करने के लिए लगाया जाता है। संकल्पना को कॉपीराइट द्वारा संरक्षित नहीं किया जा सकता है।
- यह विचारों का एक भौतिक उपयोग है, जैसे डिजाइन या लिखित उपन्यास होता है, जिसे कॉपीराइट कानून के अंतर्गत कवर किया जाता है।.
- कॉपीराइट में विस्तृत श्रृंखला का समावेश होता है, जैसे बौद्धिक, वैज्ञानिक, रचनात्मक कार्य जिसमें कविता, गीत, संगीत, वीडियो, नृत्य, शिल्प, सॉफ्टवेयर एवं कई अधिक विशेष रूप संबंधित प्राधिकरण या अधिकार क्षेत्र का समावेश होता है।.
- कॉपीराइट कानून के अनुसार लेखक को दिया जाता है, जैसे ही वह अपने काम को पूरा करता है।.
- आपके स्वयं के काम एवं विचार की रक्षा के लिए आपको कॉपीराइट कार्यालय में अपने काम को रजिस्टर करवाने की आवश्यकता है।.
- मनोरंजन फ़ाइलों के कॉपीराइट कानून उल्लंघन प्रतियां जैसे फ़ाइलें एमपी 3 संगीत, VCD वीडियो फ़ाइलें एवं सॉफ्टवेयर आदि प्राय: P2P सॉफ्टवेयर के द्वारा शेयर किये जाते हैं।.
- दूसरों को डाउनलोड करवाने के लिये किसी कॉपीराइट का अनाधिकृत अपलोड करने जैसे कार्य नागरिक या आपराधिक अनुमोदनों को आकर्षित कर सकते हैं। अनाधिकृत डाउनलोड करना कॉपीराइट के नागरिक दायित्व को समाविष्ट करता है।.
मार्गदर्शन
- लेखक की अनुमति के बिना कॉपीराइटेड सॉफ्टवेयर को कॉपी नहीं करें।.
- सदैव कापीराईट कानूनों व नीतियों का सम्मान करें।.
- कंप्यूटर नैतिकता एक नैतिक सिद्धांत है जो कि कंप्यूटर के उपयोग को शासित करता है।.
- कंप्यूटर नैतिकता के आम मुद्दों का प्रयोग करना कॉपीराइट मुद्दों का उल्लंघन है।.
- लेखकों के अनुमोदन के बिना दूसरों की व्यक्तिगत जानकारी की नकल करना कॉपीराइट सामग्री के नैतिक सिद्धांतों का उल्लंघन है।.
- ऑनलाइन जानकारी का उपयोग करते समय कॉपीराइट मुद्दों के बारे में सावधान रहें।.
संसाधन: