स्पिम

स्पिम इंस्टन्‍ट मैसेज पर एक स्पैम का संक्षिप्त रूप है, यह आईएम पर स्पैम संदेशों को भेजने के लिये IM प्लेटफार्मों का उपयोग करता है। जैसे ई-मेल स्पैम संदेश, एक स्पिम संदेश में भी विज्ञापन होते हैं। इसमें सामान्‍यत: वेब लिंक समाविष्‍ट होते हैं, उन लिंक्स पर क्लिक करने से दुर्भावनापूर्ण कोड आपके पीसी में प्रवेश करता है। सामान्यत:, यह वास्तविक समय में होता है एवं हमें काम रोकने की आवश्‍यकता होती है एवं स्पिम का निपटारा करना पडता है क्‍योंकि IM विंडो पॉप अप करती है, ई-मेल में हमें नष्ट करने के लिए समय मिलता है एवं हम एक ही समय में सभी स्पैम को नष्ट कर सकते हैं, या किसी भी संलग्नक खोलने से पहले स्कैन कर सकते हैं। IM में ऐसा नहीं किया जा सकता है।.

इसलिये अनुलग्नक एवं आईएम में लिंक को खोलने से बचें.

कुछ अन्‍य जोखिम निम्‍नलिखित प्रकार के हैं :

  • यह एकदम स्पष्ट है कि आपके मित्र देख सकते हैं कि कब आप ऑनलाइन हैं एवं चैट में जंप कर सकते हैं, यदि आप पढ़ाई में या इंटरनेट पर कुछ सीखने में व्यस्त हैं तो यही बात निराशापूर्ण हो सकती है।.
  • कभी-कभी चैट रूम से अज्ञात लोग आपके साथ चैट करने के लिए एवं सभी व्यक्तिगत जानकारी एकत्र करने का प्रयास करने के लिये जंप करेंगे।.
  • आपके मित्रों से बात करते हुए आवाज को ट्रैप कर लिया जा सकता है।.
  • निजी, व्यक्तिगत जानकारी युक्त पाठ सामग्री संदेश को गलत पते पर भेजा जा सकता है।.
  • व्यक्तिगत जानकारी युक्त पाठ संदेश अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर किया जा सकता है। एक बार उपयोगकर्ता पाठ भेजता है, तो नियंत्रण खो जाता है एवं इसे नष्ट नहीं किया जा सकता है।.
  • आप अवांछित पाठ, या स्पैम पाठ संदेश प्राप्त कर सकते हैं जिसमें अनुचित सामग्री समाविष्‍ट हो सकती है।.
  • अपराधी इंस्‍टन्‍ट मैसेज के द्वारा झूठे नाम, आयु एवं बच्चे होने का नाटक कर सकते हैं एवं कुछ बच्‍चे बडे होने का नाटक कर सकते हैं।.
  • कभी-कभी यदि आप अपना फोटोग्राफ शेयर कर रहे हैं तो यह किसी अपरिचित के द्वारा प्राप्‍त किया जा सकता है।.
  • कभी-कभी अपरिचित गलत जानकारी के साथ इंस्टन्‍ट मैसेज के माध्यम से निशुल्‍क उपहार दे सकते हैं।.
  • कभी-कभी अपरिचित जाल में फाँसने के लिये आपको ऑनलाइन मित्र बनाने के लिए प्रयास करेंगे एवं फिर आप को व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए जोर डालेंगे।.
  • अन्‍य उपयोगकर्ताओं को भेजी हुई तस्वीरें एवं वीडियो को रीप्रोड्यूस किया जा सकता है, बदला जा सकता है, या आपके ज्ञान के बिना उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए भेजा जा सकता है।.
  • तस्वीरें एवं वीडियो एक उपयोगकर्ता के स्वरूप एवं स्‍थान को प्रकट कर सकते हैं।.
  • वीडियो चैट के द्वारा चैट करने वाले/वाली की जानकारी के बिना तस्वीर या वीडियो टेप के लिए प्रयोग किया जा सकता है।.
Page Rating (Votes : 99)
Your rating: