जब हम "नैतिकता" के बारे में बात करते हैं तो हम एक व्यक्ति या एक समूह के दृष्टिकोण, मूल्यों, विश्वासों और आदतों का उल्लेख करते हैं। नैतिकता, नैतिकता का अध्ययन है। इंटरनेट की नैतिक समस्याएं व्यक्तिगत, सामाजिक और वैश्विक सभी समस्याओं के सिद्धांतों के बारे में चर्चा करती हैं। सरल शब्दों में, कंप्यूटर नैतिकता, नैतिक सिद्धांतों का एक ऐसा समूह है जो कंप्यूटर के उपयोग को नियंत्रित करता है। वे नैतिक सिद्धांतों का एक ऐसा समूह हैं जो कंप्यूटर का उपयोग करते समय स्वीकार्य व्यवहार पर एक व्यक्ति या एक समूह को नियंत्रित करते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कंप्यूटर एक प्रभावी तकनीक है और यह व्यक्तिगत घुसपैठ, धोखे, गोपनीयता भंग होने, साइबर-बुलीइंग़, साइबर-स्टैकिंग, मानहानि, इवेज़न टेक्नोलोजी या सामाजिक जिम्मेदारी और बौद्धिक संपदा अधिकार यानी कॉपीराइटेड इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जैसे नैतिक मुद्दों को उठाती है।

सभी के लिए इंटरनेट नैतिकता

स्वीकृति

यह स्वीकार करना होगा कि इंटरनेट मूल्यों से मुक्त क्षेत्र नहीं है। इसका मतलब है, वर्ल्ड वाइड वेब एक ऐसी जगह है जहां मूल्यों को व्यापकतम अर्थों में माना जाता है इसलिए हमें विषयवस्तु और सेवाओं को आकार देते समय सावधानी बरतनी चाहिए और हमें यह पहचानना चाहिए कि इंटरनेट सार्वभौमिक समाज से अलग नहीं है बल्कि यह उसका एक प्राथमिक घटक है।

राष्ट्रीय और स्थानीय संस्कृतियों के प्रति संवेदनशीलता

यह सभी का है तथा राष्ट्रीय और स्थानीय संस्कृतियों का कोई अवरोध नहीं है। यह स्थानीय टीवी चैनल या स्थानीय अखबार की तरह मूल्यों के एक समूह के अधीन नहीं हो सकता है। हमें उपयोग की बहुलता को समायोजित करना है।

ई-मेल और चैटिंग का उपयोग करते समय

इंटरनेट का उपयोग परिवार और दोस्तों के साथ संचार के लिए किया जाना चाहिए। अनजान लोगों के साथ चैटिंग करने से तथा अज्ञात लोगों/ अजनबियों से प्राप्त ई-मेल्स फ़ॉर्वर्ड करने से बचें। हमें अजनबियों के साथ चैट करने और उन्हें ई-मेल्स फ़ॉर्वर्ड करने में शामिल जोखिमों के बारे में पता होना चाहिए।

कोई और होने का दिखावा करना

हमें किसी और के रूप में दिखावा कर दूसरों को बेवकूफ बनाने के लिए इंटरनेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। इंटरनेट की दुनिया में दूसरों को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए अपनी खुद की पहचान छुपाना एक अपराध है और ऐसा करने से दूसरों को जोखिम भी हो सकता है।

बुरी भाषा से बचें

हमें ई-मेल, चैटिंग, ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग में असभ्य या बुरी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए; हमें किसी भी अन्य व्यक्ति के विचारों का सम्मान करने की आवश्यकता है और इंटरनेट पर किसी की भी आलोचना नहीं करनी चाहिए।

व्यक्तिगत जानकारी छुपाएँ

हमें घर का पता, फोन नंबर, रूचियाँ, पासवर्ड जैसे व्यक्तिगत विवरण नहीं देना चाहिए। किसी भी तस्वीर को अजनबियों को नहीं भेजा जाना चाहिए क्योंकि उसका दुरुपयोग हो सकता है और जानकारी के बिना दूसरों को साझा किया जा सकता है।

डाउनलोड करते समय

इंटरनेट का उपयोग वीडियो देखने और गेम खेलने, ब्राउज़ करने या जानकारी डाउनलोड करने के लिए भी किया जा सकता है। हमें कॉपीराइट के महत्व और कॉपीराइट के मुद्दों के बारे में पता होना चाहिए।

इंटरनेट तक पहुंच

इंटरनेट सभी के लिए एक समय-कुशल उपकरण है जो पाठ्यक्रम के विकास की संभावनाओं को बढ़ाता है। सीखना प्रासंगिक और विश्वसनीय जानकारी को जल्दी और आसानी से खोजने, और उस जानकारी का चयन करने, समझने और मूल्यांकन करने की क्षमता पर निर्भर करता है। इंटरनेट पर जानकारी की खोज इन कौशलों को विकसित करने में मदद कर सकती है। ऐसे कक्षा अभ्यास और टेक-होम मूल्यांकन कार्य, जिनमें छात्रों को वेबसाइट की विषयवस्तु की तुलना करने की आवश्यकता होती है, विशेष विषयवस्तु के उद्देश्य एवं उसकी सटीकता व विश्वसनीयता को पहचानने और उसका मूल्याँकन कर विभिन्न ऑडियंस के लिए लिखने की आवश्यकता की पूर्ति के लिहाज़ से छात्रों के लिए आदर्श होते हैं। चूंकि कई साइटें विभिन्न मुद्दों के बारे में विशेष दृष्टिकोण अपनाती हैं, इंटरनेट राय से अलग तथ्य को विकसित करने और व्यक्तिपरकता तथा निष्पक्षता की खोज करने का कौशल विकसित करने के लिए एक उपयोगी साधन है।

इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए नैतिक नियम

कंप्यूटर का उपयोग करते समय व्यक्तियों को जिन नियमों का पालन करना चाहिए उनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • अन्य उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए इंटरनेट का उपयोग न करें।
  • दूसरों की जानकारी चुराने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल न करें।
  • फ़ाइलों के स्वामी की अनुमति के बिना उनका उपयोग न करें।
  • लेखक की अनुमति के बिना कॉपीराइटेड सॉफ्टवेयर की नकल न करें।
  • हमेशा कॉपीराइट कानूनों और नीतियों का सम्मान करें।
  • दूसरों की निजता का वैसे ही सम्मान करें, जैसे आप दूसरों से अपने लिए अपेक्षा करते हैं।
  • दूसरों की अनुमति के बिना उनके कंप्यूटर संसाधनों का उपयोग न करें।
  • अवैध संचार और गतिविधियों के बारे में मालूम होने पर इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों को, शिकायत करें।
  • उपयोगकर्ता अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। याद के लिए उन्हें कागज पर या कहीं और नहीं लिखना चाहिए।
  • उपयोगकर्ताओं को दूसरों के पासवर्ड की जानकारी, फ़ाइलों सहित अन्य जानकारी को हासिल करने या संशोधित करने के लिए जानबूझकर कंप्यूटर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
Page Rating (Votes : 81)
Your rating: