उन्नत प्रौद्योगिकी के इस ज़माने में, कंप्यूटर व सूचना प्रौद्योगिकी आधुनिक जीवन में नागरिकों के लिए न केवल सुविधाएँ ही लाई हैं, बल्कि उसने क़ानून का उल्लंघन करनेवालों को भी प्रोत्साहित किया है कि वे उन्नत प्रौद्योगिकी का लाभ लेकर विभिन्न कार्य-प्रणालियों के माध्यम से अपराधों को अंजाम दें |पुलिस कर्मियों के लिए सायबर सुरक्षा जागरूकता समर्पित है प्रौद्योगिकी के द्वारा अपराधों से संघर्ष में, सायबर-स्पेस में कानून बनाए रखने के संघर्ष में, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीय नागरिक डिजिटली सुरक्षित रहें | .

पुलिस कर्मियों को प्रौद्योगिकी के संबंध में, इसके साधनों के संबंध में, इंटरनेट कैसे कार्य करते हैं, और ऑनलाइन धोखाधड़ी में नागरिक कैसे उसके शिकार हो जाते हैं, इस बारे में उन्हें अच्छी समझ होना चाहिए तथा उपकरणों व प्रौद्योगिकीके बारे में कि कैसे जाँच की जाए और विभिन्न आईटी कानूनों को समझकर अपराधियों को न्याय की शरण में लाया जाए.

सायबर दुनिया व सुरक्षा मार्गदर्शिकाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों को समझने हेतु पुलिस में जागरूकता होना बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें स्वयं की रक्षा और आम जनता को प्रोत्साहित/ साझा करने में में मदद मिले कि इंटरनेट के इस्तेमाल के समय सुरक्षा के साथ किस प्रकार सहभागिता करें |.

Page Rating (Votes : 130)
Your rating: