इंटरनेट कैफे आदि जैसे सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करते हुए निम्नलिखित दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

  • साइबर कैफे मालिक या साइबर कैफे में आपके ई-मेल एवं पासवर्ड के बारे में किसी को न बताएँ एवं आपके ई-मेल को चेक करने के लिये कभी न कहें। यह थोड़ा विचित्र लग सकता है परंतु सर्वेक्षण कह रहा है कि छोटे बच्चों या कई वृद्ध व्यक्तियों को जानकारी की चोरी के जोखिम के बारे में पता नहीं है। उपयोगकर्ता नाम एवं पासवर्ड सदैव उनके स्‍वामियों द्वारा दर्ज किया जाना चाहिए एवं आप प्रवेश पृष्ठ पर पहुँचने के लिये दिशानिर्देशों के लिए अनुरोध कर सकते हैं।.
  • यदि आप साइबर कैफे में डेस्कटॉप पर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी डाउनलोड करते हैं तो सुनिश्चित करें कि आप अपना काम करने के बाद सभी दस्तावेजों को नष्ट करें।.
  • इंटरनेट पर सर्फिंग करते हुए, आपको सदैव ब्राउज़र की सुरक्षा के बारे में जाँच करने के विकल्प को अक्षम कर के जैसे “Remember my ID on this computer” जैसी व्यक्तिगत जानकारी को उजागर करने के जोखिम से बचना चाहिए।.
  • एक कीलॉगर मूल रूप से स्‍पायवेयर है जो आपके कीस्‍ट्रोक्‍स् को लॉग या रिकॉर्ड करता है एवं आपका उपयोगकर्ता नाम एवं पासवर्ड साइबर कैफे के स्‍वामी या किसी भी आक्रमणकारी को उपलब्ध कराया जाता है।हैकर मशीन में प्रत्यक्ष या रिकॉर्ड फाइल हस्तांतरण के माध्यम से बाद में ये रिकॉर्डस् एकत्रित किये जाते हैं।कुछ साइबर कैफे में हार्डवेयर कीलॉगर का प्रयोग किया जाता है, इनमें आप जाँच सकते हैं कि वहाँ आपके कीबोर्ड एवं CPU के बीच एक मध्यवर्ती डिवाइस हो सकता है।.
  • साइबर कैफे कंप्यूटर सार्वजनिक कंप्यूटर एवं शेयर्ड कंप्यूटर होते हैं। आपक डाटा या संचार एक ही समय में सभी उपयोगकर्ताओं के संपर्क में हो सकता है। इसलिये उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, व्यक्तिगत जानकारी जैसी संवेदनशील जानकारी को नष्ट कर दिया जाना चाहिए।.
  • जब भी आप साइबर कैफे में जाते हैं, आप यह सुनिश्चित करें इसमें अत्‍याधुनिक अद्यतन किया हुआ एंटी वायरस एवं एंटी स्पैम सॉफ्टवेयर है। इनसे कुछ कीलॉगर्स को, कुछ ट्रोजन्‍स एवं अन्य मालवेयर को रोकने के लिए मदद मिल सकती है।.
  • स्क्रीन पर संवेदनशील जानकारी के साथ कंप्यूटर न छोड़ें।.
  • पासवर्ड स्‍टोर करने वाली सुविधा को अक्षम कर दें।.
  • एक सार्वजनिक कंप्यूटर में संवेदनशील जानकारी दर्ज न करें।.
  • साइबर कैफे स्‍वामी को आप एक नवीनीकृत एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के साथ लोड किया हुआ कंप्यूटर आवंटित करने के कहें।.
  • अंत में, सदैव सुनिश्चित करें साइबर कैफे छोड़ते हुए आप ठीक ढंग से लॉगआउट करें।
Page Rating (Votes : 84)
Your rating: