• किसी भी फ़ाइल को डाउनलोड करते समय आपके कंप्‍यूटर पर चल रहे सभी आवेदनों को बंद कर दें, डाउनलोड करते समय एक समय पर एक ही सेट अप फ़ाइल चलाएँ।.
  • डाउनलोड करते हुए सभी महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों को बंद कर दें जिससे यदि कुछ गलत हो जाता है तो सुरक्षित रहा जा सके।.
  • फायरवॉल सेट करें, एंटीवायरस सेट करें, जिससे आपके द्वारा डाउनलोड की गई सभी फाइलों को सक्रिय रूप से स्कैन किया जा यकता है।.
  • सभी फाइलों को डाउनलोड करने के बाद स्कैन करें, चाहे आप उन्‍हें वेबसाइट से या ई-मेल से प्राप्त लिंक द्वारा प्राप्‍त करें।.
  • आप जिस एप्‍लीकेशन का डाउनलोड करना चाहते हैं उसमें से वायरस, स्‍पायवेयर का पता लगाने एवं उसे दूर करने के लिये सदैव अद्यतनित एंटीवायरस, स्पैम एवं स्‍पायवेयर फिल्टर का उपयोग करें।.
  • अविश्वस्त साइटों से एवं आपके मित्रों के द्वारा या किसी भी यादृच्छिक वेबसाइट की टिप्पणियों के द्वारा की गई अनुशंसा से वीडियो, खेल एवं संगीत की किसी भी फाइल को डाउनलोड कभी न करें।.
  • जाँच करें कि यूआरएल वही हैं एवं सदैव खेल, संगीत या वीडियो सुरक्षित वेबसाइटों से डाउनलोड करें, जो HTTP के स्थान पर HTTPS वेबसाइट का प्रयोग करते हैं।.
  • वेब पते में, यह http की जगह https कर देते हैं। https हायपरटेक्‍स्‍ट स्थानांतरण प्रोटोकॉल सुरक्षित करने के लिए संदर्भित करता है।.
  • विश्‍वसनीय वेबसाइटों से कुछ भी डाउनलोड करें। अनाधिकृत साइट पर देखा हुआ कुछ भी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक न करें।.
  • यदि वेबसाइट पर कोई गंदे शब्द दिखाई दें तो तुरंत उसे बंद कर दें वह कितना महत्वपूर्ण है इस से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि ऐसी वेबसाइटों से स्‍पायवेयर को आपके पीसी पर स्थापित किया जा सकता है।.
  • इससे पहले कि आप फ़ाइल डाउनलोड करें, उसके आकार की जाँच करें, कभी-कभी यह एक बहुत छेटा आकार दर्शाती है परंतु यदि आप इसे क्लिक करें तो यह फ़ाइल का आकार बढ़ा हुआ दिखाती है।.
  • कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक न करें एवं पर विश्वास न करें जो कहते हैं कि इस लिंक पर क्लिक करने से आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स बदल जाएँगी या आपका पीसी Xbox में बदल दिया जा सकता है एवं आप आपके कंप्यूटर पर असीमित खेल खेल सकते हैं।.
  • आपको निशुल्क डाउनलोड करने के लिये कहने वाले किसी पर भी विश्‍वास न करें क्‍योंकि इसमें दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर समाविष्‍ट हो सकते हैं।.
  • लिंक या फ़ाइल पर क्लिक न करें एवं इसे स्वचालित रूप से डाउनलोड शुरू न करने दें, फाइल को डाउनलोड करें एवं जहाँ आप सेव करना चाहते हैं करें, एवं फिर अनुप्रयोग पर चलाएँ।.
  • कुछ भी डाउनलोड करने से पहले आप सुरक्षित ब्राउज़र सेटिंग्स सेट करें। कोई भी अनुप्रयोग स्थापित या चलाने से पहले ध्‍यान से पढें। इसका अर्थ है नियमों एवं शर्तों को पढ़ें।.
  • कुछ भी डाउनलोड न करें जब तक आप वेबसाइट के बारे में पूरी तरह से पता न लगा लें कि यह एक मूल कंपनी की एक मूल वेबसाइट है।.
  • निशुल्‍क एंटीवायरस या एंटीस्‍पायवेयर सॉफ्टवेयर देने की बात कहनेवाली साइट से कभी डाउनलोड न करें, सदैव विश्वसनीय साइटों से डाउनलोड करें, यदि आप जहाँ से डाउनलोड कर रहे हैं उसके बारे में निश्चित नहीं हैं तो, साइट को फेवरेट सर्च इंजिन में डालें यह देखने के लिए कि किसी ने पोस्ट या सूचना दी है कि इसमें अवांछित प्रौद्योगिकियों को समाविष्‍ट किया गया है।.
Page Rating (Votes : 121)
Your rating: