परिवार के लिए इंटरनेट एक आवश्यक साधन बन गया है | होम कंप्यूटर्स या मोबाईल्स अक्सर परिवार के प्रत्येक सदस्य के साथ साझा किए जाते हैं, जिनमें बच्चे व किशोर भी शामिल होते हैं | इंटरनेट आपको व आपके परिवार को सभी प्रकार के संसाधनों से संयुक्त कर सकता है | कंप्यूटर का इंटरनेट के साथ इस्तेमाल करने से आप व आपका परिवार नवीनतम समाचार पढ़ सकता है, जानकारियाँ तलाश सकता है, गृहस्थी की वस्तुओं की ऑनलाइन खरीदी कर सकता है, संगीत सुन सकता है, गेम्स खेल सकता है, वस्तुएँ खरीद सकता है या ईमेल मित्र बना सकता है | इंटरनेट पर सीखने व खोजने की संभावनाएँ अंतहीन हैं | यद्यपि सभी जानकारियाँ व संसाधन सुरक्षित व विश्वसनीय नहीं होते हैं |.

ऑनलाइन शॉपिंग तथा सॉफ़्टवेअर या फ़ाइल्स डाउनलोड करना दोनों पर वयस्कों द्वारा विचार-विमर्श करने या पर्यवेक्षित करने की यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकता है कि आपकी व्यक्तिगत एवं वित्तीय जानकारी सुरक्षित एवं निरापद रहे। इंटरनेट की प्रकृति का ही अर्थ है कि इस बात का कुछ जोखिम है कि लोग आपकी प्रणाली में दखल दे सकते हैं। अन्य प्रकार के खतरे भी हैं, जैसे कि कम्पनियां जो इस बात पर नज़र रखती हैं कि आप इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं और वे लोग जो इंटरनेट का लोगों की ताका-झांकी के लिए इस्तेमाल करते हैं।.

इंटरनेट की प्रकृति ऐसी है कि यह लोगों को संसाधनों के साथ जुड़ने में मदद करती है, साथ ही इसमें उन लोगों से कुछ जोखिम है, जो आपके सिस्टम में घुस जाते हैं | कुछ अलग प्रकार की धमकियाँ भी हैं, जैसे कि वे कंपनीज जो ध्यान रखती हैं कि आप इंटरनेट पर क्या करते हैं | यद्यपि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप इंटरनेट पर सुरक्षित रहेंगे, लेकिन इंटरनेट के उपयोग के समय आप स्वयं को व परिवार के सदस्यों को संरक्षित रखने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं | इंटरनेट जानकारियों व परामर्श का एक मददगार स्त्रोत हो सकता है, लेकिन आप जो कुछ भी पढ़ते हैं, उस पर आप व आपके परिवार के सदस्य भरोसा नहीं कर सकते हैं | कोई भी इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी डाल सकता है और वे सभी विश्वसनीय नहीं होती है | कुछ लोग व संगठन आवश्यक कदम उठाते हैं और वे जो पोस्ट करते हैं उन जानकारियों की यथार्थता के लिए पूरा ध्यान रखते हैं | इसके ही समानान्तर कुछ लोग जानबूझकर गलत जानकारियाँ दे सकते हैं |.

जब आप और आपका परिवार वेब पर सर्फ़ करता है तो निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है:

  • आम तौर पर ऑनलाइन जानकारी निजी नहीं होती है।.
  • ऑनलाइन लोग हमेशा वे नहीं होते जो वे कहते हैं कि वे हैं।.
  • कोई भी ऑनलाइन जानकारी दे सकता है।.
  • आप जो ऑनलाइन पढ़ते हों उसमें से सभी पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।.
  • आप और आपका परिवार को अप्रत्याशित तौर पर और अनजाने में ऐसी सामग्री इंटरनेट मिल सकती है जो अप्रिय, पोर्नोग्राफिक (बाल पोर्नोग्राफी सहित), भद्दी, हिंसात्मक या नस्लवादी हो.

तो ISEA-जागरूकता कार्यक्रम हमेशा पूरे परिवार के सदस्यों के लिए युक्तियाँ एवं सुझाव देता है और उनको चैट करने, सोशल नेटवर्क में भाग लेने, ऑनलाइन शोपिंग करने या फ़ाइल, गेम्स, सोफ्टवेअर डाउनलोड करने से पहले निम्नलिखित चरणों का पालन करना चाहिए।.

चरण १: अपने घर के वाई-फाई नेटवर्क को सुरक्षित करें।.

आपका घर अब वाय-फाय से कनेक्ट हो गया होगा, जिससे आपके परिवार की इंटरनेट पर पहुँच आपके घर में सब ओर हो जाएगी और उस वजह से इंटरनेट गतिविधियों व जानकारियों को साझा करने के मामले में आपको नियंत्रित करना कठिन रहेगा | यदि यह ठीक से सुरक्षित नहीं किया गया तो जबरन अतिक्रमण करनेवाले बैंडविड्थ का उपयोग कर सकते हैं या मालवेयर के द्वारा आपके साधन को संक्रमित कर आपकी इंटरनेट सुरक्षा के प्रति समझौता कर सकते हैं | साथ ही वे आपके साधनों या सिस्टम का उपयोग बोट्स की तरह कर सकते हैं, जिससे आपके सिस्टम से दूसरे सिस्टम्स या आधारिक संरचना पर हमले भेजे जा सकें |.

  • यह सुनिश्चित करें कि आपका वाई-फाई अत्यधिक सुरक्षित किया गया है.
  • यह सुनिश्चित करें कि आपका वाई-फाई अत्यधिक सुरक्षित किया गया है
  • आपके राउटर के लिए शक्तिशाली पासवर्ड बनाएं और.
  • अनजान लोगों को आपके नेटवर्क को “देखने” से बचाने तथा उसकी एक्सेस को सीमित करने के लिए वायरलेस एनक्रिप्शन को चालू करें ।.
  • आपके वायरलेस नेटवर्क को केवल विशिष्ट उपकरणों द्वारा एक्सेस की अनुमति दें। हर उपकरण जो किसी नेटवर्क से संचार कर सकता है, उसे एक यूनिक मीडिया एक्सेस कंट्रोल (MAC) एड्रेस दिया जाता है।.
  • अनावश्यक वेबसाईट्स जिनमें अनुपयुक्त विषय-सामग्री है, उन्हें हटाने के लिए फिल्टरिंग विकल्पों का उपयोग करें |.

चरण २: बच्चों एवं परिवार के लिए कम्प्यूटर का सामान्य स्थान रखें

पारिवारिक कम्प्यूटर को साझा कक्ष में, जहां परिवार के सदस्य इकट्ठे होते हैं, रखना बच्चों एवं बुजुर्गों के घर में सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है क्योंकि आप उनकी मदद एवं निगरानी कर सकते हैं ताकि वे हमेशा इंटरनेट पर सुरक्षित रहे। यह आपको बच्चों द्वारा इंटरनेट के उपयोग के समय पर नियंत्रण रखने में भी मदद करता है और बुजुर्गों को इंटरनेट पर उपलब्ध नवीनतम टेक्नोलोजी से सीखना जारी रखने के लिए उपयोगी है।.

चरण ३ : इंटरनेट एक्सेस करने के लिए परिवार के नियम निर्धारित करें

परिवार के सदस्यों को इंटरनेट एक्सेस करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह जानकारी देना मदद का एक तरीका है। यह कम्प्यूटर्स एवं स्मार्टफोन्स टैबलेट कम्प्यूटर्स जैसे अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के उपयोग के लिए स्पष्ट नियम, मानक बनाने को लेकर है। आप इन पर विचार कर सकते हैं:

  • इ बच्चों जैसे परिवार के सदस्यों को इंटरनेट एक्सेस करने से पहले आपकी अनुमति प्राप्त करने के लिए कहना।.
  • प्रतिदिन या प्रति सप्ताह कम्प्यूटर्स एवं अन्य उपकरणों के लिए समय सीमाएं और कौन सा समय उचित है, निर्धारित करना।.
  • आपके द्वारा अनुमोदित सोशल नेट्वर्किंग साइट्स के लिए ही अपने बच्चे को सीमित करना, यदि आप उनको इस तरह की साइट्स का उपयोग करने देने का फैसला करते हैं।.
  • आपके बच्चे द्वारा उपयोग की जा रही सोशल नेट्वर्किंग साइट्स से जुड़ना ताकि वे क्या साझा कर रहे हैं, उसपर आप निगरानी रख सकें।.

परिवार के सदस्यों को याद दिलाएं कि ऑनलाइन मिलने वाले लोग अनजान हो सकते हैं

चाहे कितनी बार भी आप ऑनलाइन "दोस्तों” के साथ चैट करें, या चाहे कितने भी समय से आप चैटिंग कर रहे हों, चाहे कितना भी आप मानते हों कि आप उन्हें जानते हैं, आप जिन लोगों से ऑनलाइन मिलते हैं वे अनजान होते हैं।.

जब आप ऑनलाइन हों तो झूठ बोलना एवं यह आभास देना कि आप कोई और हैं, आसान है। ख़ास तौर से बच्चों को यह जानना आवश्यक है कि एक नया “दोस्त” वास्तव में उनकी आयु का होने के बजाय एक ४० वर्ष का व्यक्ति हो सकता है।अतः कृपया अपने परिवार के सदस्यों को याद दिलाएं कि ऑनलाइन मिलने वाले लोग अनजान हो सकते हैं। \

चरण ४: आवश्यकता को समझें एवं ऑनलाइन सुरक्षा के लिए सीमाएं निर्धारित करें

चूंकि कम्प्यूटर एवं इनरनेट एक्सेस करने के लिए परिवार के विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग चीज़ों की आवश्यकता हो सकती है, साथ मिलकर, कम्प्यूटर एवं इंटरनेट एक्सेस करने के लिए परिवार के नियमों पर सहमत हों। इस बात का निर्णय करें कि क्या वास्तव में ठीक है और क्या इस मामले में ठीक नहीं है

  • विजिट करने के लिए उचित वेब साईट एक्सेस करें,,
  • ज उन चैट रूम्स और फोरम्स का उपयोग जिनकी निगरानी की जा सके
  • ऐसे यूज़रनेम निर्मित करना जो कभी भी सही पहचान को जाहिर न करें या जो उकसाएं नहीं
  • ऑनलाइन अकाउंट के लिए सशक्त, विरले एवं याद करने में आसान पासवर्ड बनाएं
  • फोन नम्बर्स, परिवार के सदस्यों के नाम जो परिवार के सदस्य की पहचान का खुलासा करते हों, ऐसी संवेदनशील जानकारी कभी साझा या पोस्ट न करने की शपथ लें
  • अपने परिवार के सदस्यों को अनुचित फ़ोटोज़ या ऐसी फ़ोटोज़ जो आपकी पहचान का खुलासा करती हों (उदाहरण के लिए शहर या शर्ट्स पर स्कूल का नाम) नहीं पोस्ट करने का वादा करें।
  • बगैर परिवार को बताए, ऑनलाइन मिले अनजान व्यक्तियों से कभी आमने-सामने मुलाक़ात नहीं करें
  • अनजान व्यक्तियों से प्राप्त ई-मेल्स तथा अटैचमेंट्स का जवाब नहीं देने का वादा करें
  • साइबर स्टाकिंग, धमकाना आदि जैसी चिढाने वाली गतिविधि एवं अजीब तरीके से कम्प्यूटर व एप्लीकेशन के काम करने पर परिवार के सदस्यों को बताने एवं विचार-विमर्श करने का वादा करें

गोपनीयता नियमों का पालन करें

सोशल नेटवर्क्स या वेबसाईट्स, जैसे कि फेसबुक, गूगल+ आदि, जिनमें आपकी मूल जानकारियों की जरूरत रहती है, जब आप उनके साथ खाते का सृजन करते हैं, उनकी निजता की नीतियाँ हैं | प्रत्येक समय जब आप (या परिवार का कोई सदस्य) किसी नए नेटवर्क से जुड़ना चाहें, तब निजता की नीतियों को ध्यान से पढ़ें, जिससे आप यह जान सकें कि कैसा हो यदि इसके सृजनकर्त्ता आपकी जानकारियों को किसी भी प्रकार से उपयोग में लेने की इच्छा रखते हैंऔर इंटरनेट सुरक्षा के खतरों, जैसे कि फिशिंग या पहचान की चोरी को रोकने के लिए वे क्या उपाय करते हैं

चरण ५: उचित ऑनलाइन व्यवहार के लिए परिवार के सदस्यों के बीच समझौते एवं ऑनलाइन शपथ के लिए साइन करें

ऑनलाइन व्यवहार के लिए एक समझौता तैयार करें ताकि कम्प्यूटर, इंटरनेट के उपयोग के लिए परिवार के सदस्यों के बीच स्पष्ट समझ हो। यह परिवार के सदस्यों की इंटरनेट एक्सेस के समय सुरक्षा में मदद करता है।.

यह भी अनुशंसा की जाती है कि कम्प्यूटर एवं इंटरनेट के लिए परिवार के सदस्य निम्नानुसार शपथ लें

संकल्प

ज्ञान मिळवण्यासाठी कॉँप्यूटर आणि इंटरनेट फायदेशीर आहेत. काम, करमणूक, चॅट, कनेक्ट इ. साठी मला इंटरनेट वापरायचे आहे. ह्या वापरादरम्यान मला व माझ्या कुटुंबियांना नेटवर सुरक्षित ठेवण्यासाठी आम्ही ऑनलाइन वागणुकीबद्दल पुढीलप्रमाणे प्रतिज्ञा घेत आहोत

  • मैं मेरे कम्प्यूटर एवं इंटरनेट एक्सेस के सभी सुरक्षा नियमों का पालन करूंगा
  • मैं मेरे फोन नंबर, मेरे पते, या मेरे पासवर्ड्स सहित मेरी पहचान किसी को जाहिर नहीं करूंगा
  • मैं जिन लोगों से ऑनलाइन मिला हूँ उनसे कभी व्यक्तिगत मुलाक़ात नहीं करूंगा। यदि आवश्यक हो तो मैं केवल अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही मिलूंगा
  • यदि मैं अपने आप को असुविधाजनक, असुरक्षित स्थिति में पाता हूँ या कोई उपकरण असामान्य व्यवहार करता है, तो मैं वादा करता हूँ कि मैं अपने परिवार के सदस्यों (मेरे माता-पिता/अभिभावक/टीचर) को बताऊंगा ताकि वे मेरी मदद कर सकें
  • मैं इस शपथ के प्रति संकल्पित हूँ तथा मेरी सुरक्षा, मेरे परिवार की सुरक्षा और मेरे राष्ट्र की भी सुरक्षा में मदद करूंगा ताकि साइबर सुरक्षित भारत साकार हो सके।.
  • आपके माता-पिता/अभिभावक/टीचर के रूप में, मैं उस समय मेरी उपलब्धता सुनिश्चित करने का वादा करता हूँ जब आप मेरी सहायता के लिए पूछें और आपको ऐसी होने वाली किसी भी समस्या के हल में मदद करूंगा, जिसके लिए मैं किसी भी तरीके से कर सकता हूँ
Page Rating (Votes : 54)
Your rating: