- एक पासवर्ड बनाने के लिए कम से कम 8 अक्षरों या अधिक का प्रयोग करें। जितने अधिक अक्षरों का हम उपयोग करते हैं, हमारा पासवर्ड उतना ही सुरक्षित है।.
- पासवर्ड बनाने के लिये अक्षरों के विभिन्न संयोजनों का प्रयोग करें। उदाहरण के लिए, लोअरकेस, अपरकेस, नंबर, एवं विशेष वर्ण के संयोजन से मिलकर पासवर्ड बनाएँ।..
- शब्दकोश से शब्दों का उपयोग से बचें। वे आसानी से क्रैक किया जा सकता है।.
- ऐसा पासवर्ड बनाएँ जिसे स्मरण में रखा जा सकता है। इससे पासवर्ड को कहीं लिख कर लिखना, जो कि उचित नहीं है, टाला जा सकता है।.
- पासवर्ड पहचानना कठिन होना चाहिए।.
- दो सप्ताह में एक बार या जब आप को संदेह हो कि किसी को पासवर्ड पता है तो पासवर्ड बदलें।.
- पहले उपयोग किये गये पासवर्ड का उपयोग न करें।.
- जब कोई आप के पास बैठा हो तो पासवर्ड डालते समय सावधान रहें।.
- अपने खाते के लिये पासवर्ड के रूप में आप के आसपास स्थित वस्तुओं के नाम का उपयोग न करें।.